अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के गणित विभाग में शनिवार को वैदिक गणित विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वैदिक गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
29 अप्रैल को गणित विभाग में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। संगोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो 0 पाण्डेय ने वैदिक गणित की महत्ता बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
प्रो. वीणा सिंह ने वैदिक गणित के 16 सूत्रों एवं उनके अनुप्रयोगों के विषय में बताया। डॉ. प्रतीक मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार एक सूत्र के बाद दूसरे सूत्र की आवश्यकता होती है और उनके अनुप्रयोगों को बताया।
संगोष्ठी में गणित विभाग के शिक्षक राम आसरे गौतम, लवकुश पांडे, डॉ. भानु प्रताप सिंह, शैकी रुहेला, डॉ. अभिषेक कुशवाहा, रिंकू, एवं परास्नातक व स्नातक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ