सतेंद्र यादव
उज्जैन:(मप्र) पूर्व विधायक लालसिंहजी राणावत ने बताया कि मालवा प्रान्त के अतिप्राचीन स्थान रोहलखुर्द स्थित डेलनपुर बालाजी हनुमान मंदिर पर गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन सम्पन्न किये जायेंगे। जिसमें प्रातः 6 बजें मंगला आरती होगी। आरती के पश्चात् हवन एवं सुन्दरकांड पाठ सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। दोपहर 12 से श्री हनुमानजी की भव्य महाआरती की जावेगी। महाआरती में त्यागी जी महाराज व मधुसुदन जी महाराज के अलावा समिति के अध्यक्ष युवराजसिंह राणावत व सदस्य पदाधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहेंगे। महाआरती के पश्चात् महाप्रसादी का वितरण होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ