वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल विकास भवन के सभागार में निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी के साथ अति आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारियों से कहा कि जनपद में 01 नगर पालिका परिषद एवं 18 नगर पंचायतों में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाना है। उन्होने कहा कि दिनांक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक निर्धारित नामांकन स्थलों पर नाम निर्देशन पत्रों का क्रय एवं जमा किया जायेगा, 18 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, 20 अप्रैल को नाम वापसी, 21 अप्रैल को प्रतीक आवंटन किया जायेगा। दिनांक 04 मई को मतदान तथा 13 मई को मतगणना की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आर0ओ0 एवं उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायें, सभी आर0ओ0 अपने नामांकन स्थलो पर पूर्वान्ह 11 बजे से मौजूद रहेगे, जो आर0ओ0 नामांकन स्थलो पर उपस्थित नही रहेगें उन्हें अनुपस्थित मान लिया जायेगा और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अवकाश दिवसों में भी नामांकन किया जायेगा। प्रत्याशियों हेतु प्रचार वाहन की अनुमति आर0ओ0 द्वारा ही निर्गत की जायेगी, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों हेतु निर्धारित किये गये निर्वाचन व्यय की सीमा का भी अनुपालन कराया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में लगे हुये सभी अधिकारी अपने कार्यो एवं दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें जिससे चुनाव को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित समस्त आर0ओ0, समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ