कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणामों मे लालगंज तहसील क्षेत्र के मेधावियो ने भी सफलता का परचम लहराया है। रामपुर बावली स्थित रामानंद सरस्वती इण्टर कालेज की मेधावी प्रीती पटवा ने हाईस्कूल परीक्षा में छात्राओं मे प्रदेश मे छठवां स्थान हासिल कर प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज जलेशरगंज की छात्रा इकरा बानो को जिले मे सातवें स्थान पर कामयाबी मिली है। वहीं इण्टरमीडिएट मे सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज के मेधावी बालकिशन गुप्ता जिले के टॉपर बने हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर सगरा सुंदरपुर की छात्रा सुप्रिया मोदनवाल को जिले में दूसरा स्थान मिला है। वहीं रांकी स्थित सीताराम रामनरेश इण्टर कालेज की छात्रा स्तुति सिंह को जिले मे तीसरा स्थान मिला है। वही यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा मे बरेंद सांगीपुर निवासी संदीप कुमार तिवारी पंकज के पुत्र प्रणव तिवारी को जिले मे टॉप टेन मे जगह बनाने मे कामयाबी मिली है।
प्रणव सांगीपुर के सराय दलपत स्थित रामा इण्टर कालेज का मेधावी है। प्रणव ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता के साथ बाबा विजयपाल तिवारी व बहन खुशी तिवारी को भी अपनी हौंसला आफजाई के लिए दिया है।
मेधावियो की सफलता पर विद्यालयों का नाम रोशन करने वाले शिक्षको मे खुशी देखी गयी। जगह जगह परिजनों व शिक्षकों ने सफलता का कीर्तिमान बनाने वाले मेधावियो को मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ