Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर गोण्डा मार्ग पर अनियंत्रित यात्री बस खाई में पलटी, जानिए किसकी हुई मौत, कौन-कौन हुए घायल?


                        वीडियो


अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर मे कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह बलरामपुर गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुआनो नदी के पास रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 9134 गोंडा डिपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । रोडवेज बस कानपुर से बढ़नी के लिए जा रही थी । घटना के वक्त बस में ड्राइवर व परिचालक सहित कुल 21 लोग सवार थे । 


        जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल की सुबह गोंडा डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 78 एफटी 9134 कानपुर से बढ़ने के लिए जा रहे थी । यात्रियों की माने तो ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर कुआनो नदी के पास खाई में गिर गई । यात्रियों का कहना है कि गोंडा से बलरामपुर के बीच कई जगह ड्राइवर को झपकी आई । गरीमत रही कि बस नदी में नहीं गिरी । दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए । 


घायलों में तीन की हालत गंभीर है तथा अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है । सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय तथा जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । घायलों में बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, लखनऊ तथा झांसी के यात्री शामिल हैं । घटनास्थल पर जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, सीओ दरवेश कुमार व एडीएम प्रदीप कुमार व एसडीएम सहित कई अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया जा रहा है । एक ब्यक्ति की मौत हुई है जबकि कुल 17 लोग घायल हुए हैं । घायलों में 12 पुरुष एक महिला एक 12 वर्षीय लड़की तथा एक 12 वर्षीय लड़का शामिल है । 


अपर पुलिस अधीक्षक अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है । दुर्घटना में मृत राजेश कुमार पुत्र पंचमी ग्राम राघवपुर जनपद मऊ का निवासी बताया जा रहा है । 


मृतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज में कार्यरत था । दुर्घटना में चालक व परिचालक समय कुल 17 लोग घायल हुए हैं । घायलों में बलरामपुर के बृजमोहन 50, प्रदीप 46, शिवनाथ 58, मोहसिन अली 50, जयदेव 33, राजेश यादव 37, अख्तर 40, रोशनी बानो 35, राजकुमार 16, छेदीलाल 48, बहराइच के इंद्रजीत 35, गोंडा के अनिल मिश्रा परिचालक 40, नैनो पल्ली लखनऊ के अजय द्विवेदी चालक 45, झांसी के सुरेश 50, राधिका 12 तथा करण 12 शामिल है । 


रोडवेज बस के चालक अजय द्विवेदी का कहना है अंधा मोड़ होने के कारण अचानक सामने से ट्रक दिखाई दिया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में चली गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे