पंश्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।रामगढ़ टिकरी जंगल में बीती रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया इस घटना की जानकारी मिलने पर परसापुर थनवा गांव के पूर्व प्रधान/आर एस एस सदस्य परविंद वर्मा ने मौके पर जाकर गांव वालों साथ आग पर कड़ी मशक्कत बाद काबू पाया स्थानीय लोग पूर्व प्रधान और उनके साथियों की प्रशंसा कर रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार रामगढ़ टिकरी रेंज जो कि मनकापुर कोतवाली अन्तर्गत आता है सोमवार देर रात करीब १० बजे अचानक जंगल में आग लगने की सूचना पाकर जंगल किनारे बसा गांव परसापुरथनवा पूर्व प्रधान परविंद वर्मा को लोगों ने घटना की सूचना दी आग की सूचना पर आसपास के लोगों को लेकर पूर्व प्रधान घटनास्थल पर जा पहुंचे तथा करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
पूर्व प्रधान परसापुरथनवा परविंद वर्मा ने बताया कि आग की घटना से लोगों की जागरूकता और सहयोग आग पर काबू पाया गया लोगों का सहयोग सराहनीय कदम है इस मौके पर आर पी पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ