रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीमा विस्तार में सामिल ग्राम पंचायत करुआ के बचे हिस्से को दूसरी ग्राम पंचायत में सामिल किए जाने के मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों की तीन सदस्यसीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुमौली ने एक टीम गठित किया है। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत करुआ की ग्राम प्रधान गुड़िया गोस्वामी ने जिलाधिकारी गोंडा को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका परिषद करनैलगंज के सीमा विस्तार के लिए ग्राम पंचायत करुआ से ली गई गाटा संख्या व जनसंख्या के संबंध में भिन्न -भिन्न प्रारूप पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उच्चधिकारियों के समक्ष भिन्न -भिन्न आख्या प्रस्तुत की गई है। जिससे ग्राम पंचायत करुआ अस्तित्व में होते हुये भी अस्तित्व विहीन करके दूसरे ग्राम पंचायत में जोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसका संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने जांच कराकर प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में प्रकरण की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यसीय टीम गठित की गई है। जिसमें जिला विकास अधिकारी गोंडा, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज के साथ सहायक विकास अधिकारी वजीरगंज का नाम सामिल है। सीडीओ द्वारा जांच टीम को प्रकरण का स्थलीय व अभिलेखीये सत्यापन कर अपनी संयुक्त आख्या स्पष्ट मंतव्य सहित अविलम्ब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ