रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जमीन विवाद में अधिकारियों से शिकायत करने निकली महिला तीन दिन बाद भी वापस नहीं आईं। पत्नी के वापस न लौटने पर पति ने उच्चधिकारीयों को पत्र भेज कर पत्नी के अपहरण की आशंका जताई है।
कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकहरा निवासी बेचूलाल ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि परिवार के भरण-पोषण के लिए वह राजस्थान में रहकर मजदूरी मेहनत करता है। उसकी पत्नी मंजू बच्चों के साथ घर पर रह रही थी। गांव के कुछ लोगों से उसका भूमि विवाद चल रहा है।
25 अप्रैल को उसकी पत्नी मंजू तहसील करनैलगंज मामले की पैरवी करने आई थी, मगर वापस घर नहीं गई। उसने पत्नी मंजू का अपहरण किए जाने की आशंका जाहिर की है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पुत्री ने पुलिस चौकी भंभुआ व कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बेचूलाल की पुत्री खुशबू के तरफ से गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ