पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा:नंदिनी नगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा के प्रांगण में मोटा अनाज (श्रीअन्न )उत्पादन तकनीक विषय पर आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को आयोजित किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई ।
डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने सूरन उत्पादन तकनीक, अंजीर की खेती, सहजन की खेती आदि, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने फसल अवशेष प्रबंधन, खरीफ में मोटा अनाज ज्वार, बाजरा, मडुवा,सावां, कोदों,काकुन,चीना की उत्पादन तकनीक,प्राकृतिक एवं जैविक खेती आदि, डा. दिनेश कुमार पांडेय ने सब्जी फल पौध उत्पादन तकनीक, आम, आंवला, पपीता का अचार मुरब्बा आदि बनाने की तकनीकी जानकारी दी ।
इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों, कृषक महिलाओं, छात्रों आदि ने किसान मेले में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कृषको के साथ महिलाओं तथा छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग कर उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर गिरीश कुमार मिश्रा उद्यान निरीक्षक, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, प्रगतिशील कृषकों अतुल कुमार सिंह मनकापुर नर्सरी,प्रवीन सिंह, अनिल चंद्र पांडेय, विक्रमा प्रसाद पांडेय सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक, शिव सिंह मधुमक्खी पालक, हृदयराम यादव आदि ने कृषि विज्ञान केंद्र के स्टाल का निरीक्षण किया ।
शिव कुमार मौर्य, श्रीमती कुसुम मौर्य वीआर समग्र फल एवं औषधि शोध संस्थान नयपुर वजीरगंज ने औषधीय पौधों के महत्त्व एवं उनके उत्पादों के प्रयोग की जानकारी दी । किसान मेला में पदमश्री कमल सिंह चौहान, सेठपाल सिंह चंद्रशेखर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज ने मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खेती हेतु किसानों कृषक महिलाओं एवं छात्रों को जागरूक किया ।
इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक उत्कर्ष विजय सिंह, विक्रम सिंह यादव एवं मिश्रीलाल यादव ने कृषि प्रदर्शनी में सहयोग प्रदान किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ