Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसपी ने लालगंज तथा लीलापुर थाना का किया औचक निरीक्षण, मातहतों के कसे पेंच



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। एसपी ने नगर मे पुलिस गश्त के औचक निरीक्षण के साथ सीओ कार्यालय तथा कोतवाली का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। लालगंज के साथ लीलापुर थाने का भी निरीक्षण करते हुए पुलिस कप्तान फरियादियों की समस्याओं के समाधान को लेकर मातहतो का पेंच कसते दिखे। एसपी के आकस्मिक निरीक्षण मे सीओ कार्यालय तथा कोतवाली परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने की मातहतो को सख्त हिदायत मिली। वही पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नगर के व्यापारियो व आम लोगो से भी बातचीत कर शांति व्यवस्था की भी स्थिति का अवलोकन किया।

जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल गुरूवार की देर शाम अचानक लालगंज आ धमके। कोतवाली पुलिस सीओ के साथ बाजार मे पैदल गश्त कर रही थी। एसपी सतपाल भी गश्त मे शामिल हो गये। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने हनुमत निकेतन मंदिर तथा चौक आदि स्थानो पर व्यापारियों तथा मौजूद मिले लोगों से कोतवाली क्षेत्र की शांति व्यवस्था के बाबत प्रबन्धो को लेकर पूछताछ की। एसपी ने व्यापारियो से शांति व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। इसके बाद वह सीओ कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यालय मे रखे अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए रखरखाव के बाबत मातहतो को कर्रा किया। सीओ कार्यालय तथा परिसर मे एसपी ने साफ सफाई के प्रबन्ध नाकाफी मानते हुए सीओ को आवश्यक निर्देश दिये। कोतवाली के निरीक्षण मे पुलिस कप्तान देर रात तक जमे दिखे। एसपी ने कार्यालीय अभिलेखो पर पैनी नजर डालते हुए मुकदमों की प्रगति प्रति दिन सीसीटीएनएस में दर्ज कराए जाने के भी निर्देश दिये। महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण करते हुए पुलिस कप्तान ने महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई व निस्तारण और चुस्त दुरूस्त बनाने को कहा। एसपी ने कुछ महिला फरियादियों को हेल्प डेस्क मे तैनात महिला आरक्षी से फोन लगवाकर समस्या के समाधान  की पुष्टि भी करवाई। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल को परिसर की बेहतरीन साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा। एसपी ने विवेचनाओ के निस्तारण मे थाने मे मौजूद दरोगाओ से भी कई बिंदुओ पर जानकारी मांगी तो दरोगाओं की घिघ्घी बंध आयी दिखी। निरीक्षण के पूर्व एसपी ने थाने मे पहुंचे अधिवक्ताओ तथा फरियादियो से भी बातचीत कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने मे सहयोग मांगा। लोगों से समस्याओ के बाबत पूछताछ के दौरान भी एसपी प्रार्थना पत्रो के निस्तारण मे समयबद्धता और निष्पक्षता को लेकर तल्ख मिजाज मे दिखे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशिक्षु आईपीएस अमृत भी मौजूद रहे। इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने लीलापुर थाने का भी औचक निरीक्षण किया। यहां भी निरीक्षण के दौरान विवेचनाओं के निस्तारण तथा प्रार्थना पत्रो के लंबित होने की दशा देख उनका पारा चढ़ आया। प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव को आगाह करते हुए पुलिस कप्तान बेहतर पुलिसिंग के निर्देश देते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे