मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
सुल्तानपुर ! उत्तर प्रदेश रविवार को गायत्री तपोभूमि मथुरा में जे०यस० विश्वविद्यालय शिकोहाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा, बेसिक एजूकेशन मूवमेंट आफ इंडिया तथा युग निर्माण योजना मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं स्कूल लीडरशिप अवार्ड समारोह का आयोजन युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि युग ऋषि सभागार मथुरा में किया गया।
जिसमें जनपद सुल्तानपुर से शिक्षक शिक्षिक एवं आर्टिस्ट चन्दपाल राजभर ने अपने जनपद का प्रतिनिधित्व किया। डॉ शैलेन्द्र सिंह विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, महेंद्र प्रताप सिंह प्राचार्य/उपनिदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा तथा प्रमोद कुमार शर्मा प्रमुख युग निर्माण योजना शिक्षक प्रकल्प मथुरा द्वारा हस्ताक्षरित स्कूल लीडरशिप अवार्ड् शिक्षक चन्द्र पाल राजभर के साथ ही लगभग पचास जनपदों से आए हुए 201 शिक्षकों को उनके बेहतरीन स्कूल संचालन व नवाचारी कार्यों के लिए किया गया।
कार्यक्रम में विद्वान वक्ताओं ने शिक्षा एवं शिक्षक, राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान, शिक्षक राष्ट्र निर्माता व बच्चे भविष्य निर्माता, किसी भी राष्ट्र का निर्माण व पतन शिक्षक के गोद में पलते हैं आदि बिंदुओं पर विचार रखे। कुछ शिक्षकों ने अपने शोध व नवाचार भी प्रस्तुत किए। अंत में कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता डॉ राजेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ