Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्रीराम कथा कुंज कथामंडप का उत्तराधिकारी महंत सतनारायण दास को बनाया गया



वासुदेव यादव 

 अयाेध्या। रामनगरी की प्रसिद्ध पीठ श्रीरामकुंज कथामंडप का उत्तराधिकारी महंत सत्यनारायण दास काे बनाया गया। जिन्हें साेमवार काे महंताई समाराेह के दाैरान संताें ने साधुशाही परंपरानुसार कंठी, चादर, तिलक देकर महंती की मान्यता प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीरामकुंज कथामंडप के वर्तमान महंत डॉ. रामानंद दास महाराज ने कहा कि उन्हें एक याेग्य उत्तराधिकारी की तलाश थी। जाे आश्रम का कुशलतापूर्वक संचालन कर सके। उन्होंने मंदिर का उत्तराधिकारी महंत अपने याेग्य शिष्य आचार्य सत्यनारायण दास काे बनाया है। साथ ही दिलासीगंज स्थित श्रृंगीऋषि आश्रम श्रीसीताराम कुटी का महंत शिष्य रामप्यारे दास काे नियुक्त किया है। नवनियुक्त उत्तराधिकारी महंत सत्यनारायण दास ने कहा कि वह मठ का कुशलतापूर्वक संचालन करेंगे। हमेशा पद और प्रतिष्ठा बनाकर चलेंगे। उस पर कभी आंच नही आने देंगे। अंत में महंत डॉ. रामानंद दास महाराज ने पधारे हुए संत-महंतों काे अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत-सम्मान किया। महंताई समाराेह में दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, दिगंबर अखाड़ा महंत सुरेश दास, लक्ष्मणकिला धीश महंत मैथिलीरमण शरण, रंगमहल महंत रामशरण दास, रामहर्षण कुंज महंत अयोध्या दास, सिद्धबाबा नरसिंह दास, रसिकपीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महंत अवधेश दास, रामवल्लभाकुंज अधिकारी राजकुमार दास, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, सियारामकिला महंत करूणानिधान शरण, मंगलभवन महंत रामभूषण दास कृपालु, वेदमंदिर महंत रामनरेश दास, कनक महल महंत सीताराम दास महात्यागी,  हनुमानकिला महंत परशुराम दास, पत्थर मंदिर महंत मनीष दास, डाड़िया मंदिर महंत गिरीश दास, रामकचेहरी महंत शशिकांत दास, तुलसीदास छावनी महंत जनार्दन दास, श्रीरामाश्रम महंत जयराम दास, वैद्यमंदिर महंत राजेंद्र दास, महंत रामजी शरण, महंत बलराम शरण, महंत उत्तम दास, महंत शैलेश दास, महंत भूषण दास, महंत हरिसिद्धि शरण, महंत रामचंद्र दास, महंत मुकेश दास, स्वामी छविराम दास, महंत अवधकिशाेर शरण, महंत अजय दास, महंत मुनिदास, महंत रामप्रिया शरण, महंत हरिभजन दास, अशाेक दास, विष्णु दास, महंत रामेश्वर दास, संतदास आदि संत-महंत व भक्तगण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे