मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा! गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के पूर्व छात्रों वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, बजरंगी प्रसाद व शिवम कुमार को हाईस्कूल की परीक्षा उल्लेखनीय नंबर से पास करने के लिए विद्यालय के प्र०प्र०अ० बलजीत सिंह कनौजिया ने इन बच्चों को सम्मानित किया।
सम्मान स्वरूप माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया।साथ ही गिफ्ट पैक के रूप स्टेशनरी व लड्डू भेंट किया। बताते चलें कि वीरेंद्र कुमार ने अपने विद्यालय एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल से बालक वर्ग में टाप किया है।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में कु०फरेहन ने टाप किया है।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ बलजीत सिंह कनौजिया,राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा व चित्रावती मौर्य ने बच्चों को शुभकामनाएं दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ