Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सत्ता लिप्सा में लोकतांत्रिक परम्पराओं पर आघात पहुंचा रही मोदी सरकार:प्रमोद तिवारी



राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने यूपी में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन का किया ऐलान

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र की सभी मजबूत परम्पराओं को कमजोर करने के लिए सत्ता लिप्सा में पूरी तरह ग्रसित करार दिया है। उन्होनें कहा कि जनता या उसके निर्वाचित प्रतिनिधि एक चुनीं हुई सरकार से मंहगाई तथा बेरोजगारी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा तथा कमजोर अर्थव्यवस्था पर जबाबदेही की मांग उठाने का उपक्रम करती है तो यह सरकार संवैधानिक एजेन्सियों का दुरूपयोग कर गैरजिम्मेदाराना पन पर पर्दा डालने का हथकण्डा अपनाती है। बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के द्वारा मोदी सरकार पर हर शक्ति के दुरूपयोग के आरोपो का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ग्रहण लगाने वाली विफल और कमजोर सरकार है। उन्होनें कहा कि अडानी के लूट के मसले पर विपक्षी एकता को देख घबरायी हुई भाजपा देश की पूंजी के लुटने लूटाने के मामले में जिस तरह से लीपापोती करने मे जुटी है उसे देख समूचा देश मोदी सरकार को लेकर अविश्वास के दौर से गुजर रही है। उन्होने कहा कि चीन के द्वारा लगातार भारत के खिलाफ भौगोलिक कूटनीति का गंदा खेल खेला जा रहा है। इसके बावजूद सरकार की कमजोर विदेश नीति अर्न्तराष्ट्रीय समूह मे चीन को अलग थलग करने का अभी तक कोई भी ठोस कदम नही उठा सकी है। प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय में पूरी मजबूती के साथ चुनावी मुकाबला करेगी। उन्होने लालगंज टाउन एरिया में चेयरमैन पद पर कांग्रेस की तरफ से निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी को पार्टी का प्रत्याशी भी करार दिया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि इक्कीस करोड से अधिक के विकास पैकेज में नगर पंचायत बनने के बाद यहां पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था एवं वॉटर पम्प सप्लाई, सामुदायिक शौचालयों तथा अन्य नगरीय विकास योजनाओं पर पार्टी की चेयरपर्सन के द्वारा अनुकरणीय भूमिका निभाई गयी है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि लालगंज टाउन एरिया की एक और बड़ी उपलब्धि इसके पहले ही कार्यकाल में जनसुविधाओं के लिए विधायक मोना के प्रयास से शासन द्वारा एक करोड चौसठ लाख लागत से नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण होना है। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने शीतलमऊ में कृष्ण प्रताप सिंह की पत्नी के आकस्मिक निधन पर संवेदना जतायी। अझारा में भी सांसद प्रमोद तिवारी ने हाल ही में नंदू पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। लालगंज कैम्प कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, केडी मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, छोटे लाल सरोज, आशीष उपाध्याय, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे