रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शुक्रवार को सुखदेव जी के आगमन और भगवान के 24 अवतारों की कथा सुनाई गई। वाराह भगवान द्वारा हिरण्याक्ष का वध एवं भगवान भोलेनाथ के विवाह का प्रसंग बड़े ही रोचक ढंग से रखते हुए श्रीधाम वृन्दावन से आईं कथा वाचिका देवी सत्यार्चा ने कहा कि इस गोंडा जिले की पावन भूमि ग्राम पसका भगवान वाराह की कर्मस्थली के रूप में जानी जाती है और भगवान वराह के अवतार से इस पृथ्वी पर हिरण्याक्ष नामक राक्षस का पाप बहुत बढ़ गया था। उसको समाप्त करने के लिए भगवान को वराह रूप में अवतार लेना पड़ा। उसके बाद कथा वाचक ने भगवान शिव की महिमा और भगवान शिव के अर्धनारीश्वर सहित उनके विवाह का रोचक प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाया। जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। कथा को सुनने के लिए नगर क्षेत्र से भारी भीड़ जुटने लगी है। भारी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं। देर रात्रि करीब 10 बजे कथा का समापन होता है। कार्यक्रम में महेश कुमार, समीर गुप्ता, मुकेश सोनी, अशोक सिंघानिया, संतोष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रोहित सोनी, मीना श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, बबीता, रेखा श्रीवास्तव, शशांक, समीर, गिरीशचंद्र, अतुल गुप्ता, श्याम मोहन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ