Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर में 29 अप्रैल, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा नामक शीर्षक पर प्राइमरी ग्रुप, जूनियर ग्रुप एवं सीनियर ग्रुप के आजाद हाउस, सुभाष हाउस, गांधी हाउस तथा टैगोर हाउस के छात्र-छात्राओं का भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 


प्रतियोगिता विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। प्रतियोगिता में आजाद हाउस से वर्णित, विराट, अवन्तिका, आदित्य, सुकृति, गायत्री, अनन्या, अनामिका, सौम्या, तनमय, प्राकेत, अंश, विष्णु, शिवेन्द्र, प्रियंका एवं रूपेन्द्र शुक्ला सुभाष हाउस से मानवी, सुधांशु, श्रेया, यशी, शिवांगी, जान्हवी, हिफजा, शुभ्रा, अंशुमान एवं सिद्धी गांधी हाउस से नव्या, तेज प्रताप, सौम्या, आशी, अर्पित, रिया, वैष्णवी, ख्याति, देवांश, श्रेया, दानिया, अम्बिक, अर्पित, आराध्या एवं आशिता तथा टैगोर हाउस से शाहवी, आस्था, सिद्धी, श्लोक, रत्नप्रिया, आस्था, मेधावी, आराध्या एवं अलीशा आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राइमरी ग्रुप में गांधी हाउस प्रथम स्थान, टैगोर हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 


इसी क्रम सीनियर ग्रुप में आजाद हाउस प्रथम स्थान, गांधी हाउस द्धितीय स्थान, टैगोर हाउस तृतीय स्थान तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंत मे विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को यह बताया कि आपके इस विद्यालय में समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जैसे- वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रत्येक विषयों से सम्बन्धित प्रश्नावली प्रतियोगित सम्पन्न कराया जाता है, जिससे आपकी बुद्धि प्रत्येक क्षेत्र में विकसित हो सके। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे