अमर चंद्र कसौधन
मनकापुर गोंडा । बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल कुंदरूखी के जीएम( केन) एनके दुबे ने ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बीज शोधित करके ही गन्ने की बुवाई की जाए, बुवाई के समय की जा रही कोई भी लापरवाही फसल भविष्य में दिक्कत पैदा कर सकती है इसलिए जरूरी है कि किसान सभी प्रकार के दवाओं से शोधित करके अभी बुवाई करें।
बुधवार महाप्रबंधक गन्ना मिल गेट क्षेत्र के जोगापुर ,दलपतपुर, सोहास, नगरा, पूरे अनूप लखई पुरवा, पंडित पुरवा, ककरहवा, गोरवा और तुर्काडीहा सहितकई गांव में भ्रमण कर उन्होंने किसानों को गन्ना की बुवाई करते समय बीज को शोधित करने के सुझाव दिए । उन्होंने बताया कि शोधित करने से कई फायदे होते हैं, पौधे में रोग अवरोधक क्षमता बढ़ जाती है जिससे बाद में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है किसान इन बातों का जरूर ध्यान रखें । महाप्रबंधक गन्ना ने कहा जैसा कि गन्ना बुवाई अब आखिरी समय चल रहा है किसान सीओ 0118,सीओ15023,सीओएलके14201 इस प्रजाति की ही गन्ना बुवाई करें , 238 रोग लग जाने के कारण प्रजाति के गन्ना की बुवाई किसान कदापि न करें । इसकी बुवाई करने से यह बीज बाद में किसानों की परेशानी को बढ़ा सकता है जिससे और भी क्षेत्रफल से प्रभावित हो सकते हैं उन्होंने किसानों को बताया कि इन दिनोंचोटी बेधक कीट का प्रकोप अधिक दिख रहा है किसान कोराजन 150एमएल दवा 400 लीटर पानी में प्रति एकड़ मोटी धार से जड़ को भिगोए अथवा छिड़काव करें इस दौरान गन्ना विकास अधिकारी रमेश प्रताप सिंह ने भी किसानों को जरूरी टिप्स दिए । गन्ना किसानों ने भी कुछ सवाल भी हमसे पूछे इस दौरान गन्ना किसान राहुल राधेश्याम, से काफी संख्या में लोग बैठक में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ