उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर आज भारत की तरफ से एसएसबी और नेपाल की तरफ से नेपाल पुलिस और एपीएफ के जवानों ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया।
बताते चलें कि भारत नेपाल का सोनौली बार्डर अतिसंवेदनशील बार्डर में से एक है। सोनौली बार्डर से तस्करी, देशद्रोही तत्वों, अपराधियों तथा आतंकियों की आवाजाही का समाचार अक्सर आता रहता है। इसी के मद्देनजर बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां हमेशा सतर्क रहा करती हैं। अभी हाल ही में डीजी एसएसबी रश्मि शुक्ला ने सोनौली बार्डर का दौरा कर सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क रहने का निर्देश भी दिया था। उन्होंने कहा था कि नेपाल हमारा मित्र राष्ट्र है।
नेपाल से हमारे रोटी बेटी के संबंध हैं । हमें इस संबंध को और प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है। इतना नहीं उन्होंने नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की भी बात कही थी।
इसी के मद्देनजर आज एस एसबी 22 वाहिनी के सोनौली वीओपी चेक पोस्ट पर तैनात निरीक्षक जयंता घोष के नेतृत्व में जवानों ने नेपाल पुलिस और एपीएफ के साथ मिलकर सीमा स्तंभ संख्या 517/2 से लेकर 517 / 23 तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ