पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के देवी नगर गांव में अपने जमीन पर पड़ोसी द्वारा कब्जा कर निर्माण करने से परेशान महिला ने जनपद के कमिश्नरी आफिस बने पानी की टंकी पर चढ़ गयी इस घटना को संज्ञान में आते ही तरबगंज एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने मौके पर जाकर निर्माण काम रुकवा कर निर्माण कर रहे लोगों पर १५१ की कारवाई का दिया निर्देश।
मिली जानकारी अनुसार विकासखण्ड के देवी नगर गांव रहने वाली महिला पूजा पत्नी शत्रोहन अपने जमीन पर पड़ोसी द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य शुरु करने से परेशान होकर मुख्यालय पर जाकर कमिश्नरी स्थित पानी टंकी पर जा चढ़ी जनपद मुख्यालय पर हुए इस मामले की सूचना पर तरबगंज एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने देवी नगर गांव जाकर मौके पर हो रहे निर्माण काम रुकवा कर निर्माण कार्य करा रहे लोगों पर १५१ की कारवाई का थानाध्यक्ष को आदेश दिया।
मामले के निस्तारण होने के तक किसी भी दशा में कोई निर्माण ना होने का निर्देश दिया इस मौके पर थानाध्यक्ष वजीरगंज प्रमोद कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि जयराम चौहान लेखपाल रवीन्द्र दीपक तिवारी सहित तमाम गांव लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ