एसडीएम के निर्देशन पर तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई पट्टे की भूमि।
लंबे समय के बाद अपनी भूमि पर कब्जा पाने से खुश ग्रामीणों ने प्रशासन के कार्य कि, की प्रशंसा।
पलिया तहसील क्षेत्र में लंबे समय से कब्जेदारों द्वारा की गई पट्टों की भूमि को तहसीलदार ने पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। सालों से गरीब 18 पट्टेदारों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले कब्जेदारों को आखिरकार तहसील प्रशासन ने खदेड़ कर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। तहसील प्रशासन ने पट्टेदारों को कब्जा दिलाते हुए सुपुर्द कर दिया।
सालों के बाद अपनी भूमि पर कब्जा मिलने के बाद गरीब पट्टेदारों ने शासन प्रशासन का आभार जताया।
लंबे अरसे से अपनी भूमि पर कब्जा पाने के लिए पट्टेदार दर-दर की ठोकरें खाने पर विवश थे। पट्टेदारों के अनुसार उन्हें हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता था।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह की तैनाती के बाद गरीब पट्टेदारों ने एक बार फिर प्रशासन का दरवाजा खटखटाया। समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने पूरे मामले की जांच कराई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देशन में गुरूवार को तहसीलदार आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम सुहेला गांव पहुंची।
टीम ने पुलिस बल के साथ पट्टे की जमीन की नपाई कराने के बाद अवैध रूप से उस पर खेती कर रहे लोगों से कब्जा मुक्त कराया। 18 पट्टेदारों को उनकी पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलवाया गया।
इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ताहिर परवेज, राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार, लेखपाल हिमांशु वर्मा, मनोज कुमार, सौरभ पटेल, आदित्य मिश्रा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ