Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती: SDM बनकर गांव लौटी अनामिका, फूल मालाओं से ग्रामीणों ने किया स्वागत



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले के कलवारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कठिन संघर्ष के बलबूते विकास क्षेत्र बहादुरपुर के कचूरे गांव निवासी सूर्य प्रकाश मौर्य की बेटी अनामिका मौर्या ने यूपीएससी परीक्षा में 24 वां स्थान प्राप्त करते हुए एसडीएम बनने के बाद कचूरे गांव में प्रथम आगमन पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने फुटहिया चौराहे पर पहुंच अनामिका मौर्या का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।


मंगलवार को अनामिका मौर्या के गांव आने की खबर सुन लोगों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी। गांव पहुंची हर वर्ग के महिला पुरुष ने गाजे बाजे के साथ फूल माला, बुके देकर उसका स्वागत किया। जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला की अनामिका गांव आ रही है तो सड़क किनारे लोगों ने कतार लगाकर घंटों तक उनके आने का इंतेज़ार किया। 


अनामिका ओपन कार में जैसे ही सीवान की सरज़मी पर पहुंचीं सभी लोगों ने फूल बरसाना शुरू कर दिया, उसके बाद उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। हर समाज के लोगों ने कहा कि कचूरे गांव की बेटी अनामिका ने एसडीएम बनकर पूरे गांव से लेकर जिले का नाम रोशन किया है।


जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र के कचूरे गांव के मूल निवासी सूर्य प्रकाश मौर्य की बेटी अनामिका मौर्या दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 24 वां स्थान प्राप्त करते हुए एसडीएम बनी हैं। सूर्य प्रकाश मौर्य जिले के पोखरा बाजार में स्थित जनता इंटर कालेज में शिक्षक हैं। 


अनामिका की प्रारंभिक शिक्षा बस्ती से ही हुई। हाईस्कूल से आगे की पढ़ाई पड़ोसी जनपद अयोध्या से हुई। 2019 में बीटेक की शिक्षा लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज से हुई। अनामिका की माँ कुसुम देवी एक गृहणी हैं। भाई अभी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है।


अनामिका मौर्या नें इस दौरान कहा कि यह कामयाबी दूसरे प्रयास में मिली है। स्थानीय युवाओं से कहा कि आपलोग भी कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। पिता सूर्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि अनामिका बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। आज उसकी इस कामयाबी पर हमलोग काफी खुश हैं। 


अनामिका मौर्या के एसडीएम बनने के बाद गांव में प्रथम बार पहुंचने पर स्वजन श्याम नारायण मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, शिवकुमार, राकेश कुमार चौधरी, विजय चौरसिया, श्याम नारायण उपाध्याय, भीम विक्रम सेन, अवधेश चौधरी, रवि उपाध्याय, विनोद कुमार मौर्य, राम बहाल मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, रामगोपाल निषाद, बुद्धि राम, विजयनाथ चक्रवर्ती, ध्रुवराज चौधरी, केसी मौर्य, कालिका प्रसाद राठौर, जयहिंद गौतम, जयप्रकाश मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, मदन गोपाल सोनी, घनशयाम निषाद, गब्बूलाल यादव, राममगन, राकेश कुमार चौधरी, कपिल देव चौधरी, विवेकानंद तिवारी, रामबहाल मौर्य, रामकुमार मौर्य, पतिराम चौधरी, योगेंद्र कुमार निषाद के साथ ही बेटी के रिश्तेदारों व करीबियों नें इस सफलता पर स्वागत करते हुए बधाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे