मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! रविवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम व शिक्षा क्षेत्र पड़रीकृपाल के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय पंडरी बल्लभ के बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ व चिड़ियाघर का शैक्षिक भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान बच्चों ने डीएनए हेल्किस, पृथ्वी,मानव निर्मित उपग्रह, समुद्र तट का एहसास कराता सक्रिय माडल, विविध प्रजाति की मछलियां, थ्रीडी शो, विलुप्त प्राय जन्तुओं के माडल, आदिमानव की जीवन शैली,ब्रेन,अपनी ताकत व बुद्धि को आजमाओ जैसी गतिविधियों, घर्षण बल का महत्व, विभिन्न तरंगों का उत्पन्न होना, आश्चर्य चकित करने वाली जलधारा को देखकर बच्चे काफी रोमांचित दिखे। भ्रमण में सोनबरसा के 48 व पंडरी बल्लभ के 35 बच्चों के साथ ही तेरह शिक्षक व अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
शैक्षिक भ्रमण में शिक्षक पवन कुमार गुप्ता, बलजीत सिंह कनौजिया,भानू प्रताप सिंह,राम अनुज, सरिता गुप्ता, शताब्दी वर्मा,अनुपमा सिंह,अमर ज्योति शर्मा, कृष्णावती,चित्रावती मौर्य, रवीन्द्र कुमार व बच्चों में अमन कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक, हरिलाल, सुषमा, अर्चना,सूरज वर्मा, नीतीश पटेल,खुशनाज,केशमी, संदीप,शिवा,आरती,रूबी, रिया शर्मा, अंकिता, चांदनी, काजल, अंजनी,मधु, सचिन, देवानंद,संजू, मुनिया तिवारी, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी,अजय,अंगुली, अन्नपूर्णा, अर्जुन,अजय, संगीता,सूरज आदि ने शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया वो जानकारियां प्राप्त की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ