स्कूल,सड़क,रास्तो के साथ घरों के आस पास फैली गंदगी को किया साफ
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मटरिया गांव में फैले खसरे के बारे में जानकारी होते ही हरकत में आये ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों ने गांव की सड़कों रास्तों व घरों के आस पास फैली गंदगी को साफ करवाने के लिए पांच सदस्यीय सफाईकर्मियों की टीम गांव में भेजकर सड़कों, रास्तो व घरों के आस पास फैले कूड़े की सफाई करवाकर लोगों से गंदगी न फैलाने की बात कही है।
ईसानगर क्षेत्र के मटरिया गांव में फैले खसरे की जानकारी होने के बाद जहा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीडितों की जांच कर सावधानी बरतने के साथ समय से दवाई लेने का संदेश दिया वही बुद्धवार को ब्लॉक मुख्यालय से एडीओ पंचायत की देखरेख में पांच सदस्यीय सफाई कर्मियों की टीम गांव पहुचकर सड़कों,रास्तों,स्कूल व घरों के आस पास फैली गंदगी को साफ कर गांव वालों से घरों रास्तों व स्कूल में गंदगी न फैलाने का संदेश दिया।
इस दौरान गांव में पहुचे सफाई कर्मी टीम लीडर रामसुमेर,मंजू देवी,विनोद कुमार,लाल बहादुर,व रमाकांत ने बताया कि गांव में बीमारी फैलने की सूचना पाकर पूरे गांव में सफाई करवाने के लिए ब्लॉक से स्पेशल टीम बनाकर उनको यहाँ भेजा गया है।
जो आज पूरा दिन गांव में रुककर घरों के आस पास व सड़कों,रास्तों पर फैले कूड़े व गंदगी को साफ करवाया गया है। साथ ही ग्रामवासियों से सड़कों, रास्तों व घरों के आस पास कूड़ा एकत्रित न करने की बात भी कही गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ