Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कंपोजिट विद्यालय धनेश्वरपुर मे स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई



मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह

 गोंडा! वजीरगंज ब्लॉक के सेहरिया न्याय पंचायत के ग्राम धनेश्वरपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई।रैली का शुभारंभ वरिष्ठ ए आर पी धीरेन्द्र सिंह एवं अशोक कुमार मौर्य द्वारा किया गया। बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन कंपोजिट विद्यालय धनेस्वरपुर में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल के नेतृत्व में किया गया। रैली में बच्चे जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे।


आयोजित रैली के द्वारा गांव के बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। रैली विद्यालय से निकली और पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। 


रैली में प्रधानाध्यापक एवम विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पुरातन और नए बच्चे शामिल थे।सैकड़ों की संख्या में बच्चे हाथ में बैनर, तक्थी लेकर स्कूल चलो स्कूल चलो, सर्व शिक्षा का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है,आधी रोटी खाएंगे हम स्कूल जाएंगे........आदि नारों के साथ घूमते रहे।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कौशल ने बताया कि यह रैली ग्रामवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई है।बच्चो के नवीन नामांकन एवम प्रचार प्रसार के लिये लोगों से संपर्क किया गया नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया तथा पोस्टर चस्पा कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में नामांकन हेतु जागरूक किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार कौशल के अगुवाई में जमील अहमद खान स. अ. , राजू गुप्ता स. अ., नेहा सिंह स.अ., नरेंद्र बहादुर सिंह शि. मि. , सारिका सिंह शि.मि., मालती वर्मा शि. मि. दिलीप सिंह और विनीत सिंह बालिका शिक्षा संस्था, रेखा वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, फूला देवी सहायिका के साथ ग्राम सभा के विभिन्न मजरों में रैली निकाली गई

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे