डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोंडा)। पूरेडाढू निवासी अंजनी दुबे ने गुरुवार शाम को थाने पर तहरीर देकर कहा है कि उनका गांव में निजी स्कूल है। बच्चों को छोड़कर वापस विद्यालय में बस आ रही थी जिसका पीछा दो स्कोर्पियो वालों ने किया।
गुलरिया नाला के पास में गाड़ी को रोक लिया और वादी के छोटे भाई श्याम जी दुबे से मारपीट करने लगे और बस की चाबी छीन कर गाड़ी लेकर चले गए। शोर-शराबा होने पर वहां कुछ लोग पहुंचे तो उसी में से किसी एक ने हम को फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई को लोग मार रहे हैं तो मैं अकेले मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा व पूछा क्यों मारपीट कर रहे हो।
तो स्कॉर्पियो में से एक आदमी लोहे की रॉड लेकर निकला व उससे मारा और जो वादी के बाएं पैर में घुस गई।वादी गिर गया और मोबाइल टूट गई। पैर में राड से घाव हो गया है।
जिस गाड़ी से हमलावर आए थे गाड़ियों का नंबर उसे मालूम है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ