Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया:रिश्तों के कत्ल का पैगाम बनकर आया खत,आधा दर्जन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज



गोण्डा:मोहब्बत का पैगाम लाने के लिए मशहूर खत ने महिला के रिश्ते को अलग अलग कर दिया। या यूं कहे कि विवाहिता को उसके शौहर का ऐसा खत मिला की उसके विवाहित रिश्ते का कत्ल हो गया। मामले में पीड़िता ने आधा दर्जन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।


कहां का है मामला

मामला गोण्डा जनपद के छपिया थाना क्षेत्र व पड़ोसी जनपद सिद्वार्थनगर से जुड़ा है। छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है। गांव निवासिनी पीड़िता की शादी सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा काजी गांव निवासी शिवली रिजवान से अर्से पूर्व हुई थी।


 किस किस के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा


छपिया थाना क्षेत्र निवासिनी पीड़िता ने शौहर शिवली रिजवान, देवर मोहम्मद युसुफ और मोहम्मद अनवर पुत्रगण मो मुबीन, सांस जाहिदा खातून पत्नी मोहम्मद मुबीन, थाना क्षेत्र की ही रंगरेजपुर बयारा गांव निवासिनी इशरत पत्नी राशिद, और गोंडा जनपद के मुन्नन खां चौराहा निवासिनी रुमाना पत्नी रेहान उस्मानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।


क्या है आरोप

 पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2017 के 6 अगस्त को मुस्मिल रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। बतौर पत्नी हक जौजियत अदा करती रही, विपक्षीगण लालची स्वभाव के व्यक्ति है। विपक्षीगण शादी में पीड़िता के मायके वालों द्वारा दिये गये दान उपहार से सन्तुष्ट नहीं हुये और अतिक्ति दहेज के रूप में बीस लाख रुपये नगद  मांग करने लगे। मायके वालों की आर्थिक स्थिति की असमर्थता जताने पर  आये दिन भद्दी-भद्दी गाली-गुप्ता व जान से मार डालने की धमकी देते हुये शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए तरह-तरह की यातनाएँ देते, मारने पीटने लगे । मारने पीटने से स्वास्थ्य खराब हो गया , कान से कम सुनाई देने लगा। 


मदरसा संचालन के लिए मांगी रकम

आरोप है कि ससुराल वाले मदरसा चलाने के लिए उससे व उसके मायके वालों से बीस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग न पूरी होने पर बीते दो जनवरी को दोपहर बाद चौपहिया वाहन से ला करके गांव के पास सड़क पर ही भद्दी भद्दी गाली-गुप्ता व जान से मार डालने की धमकी देते हुये मारा-पीटा तथा गाड़ी से जबरदस्ती ढकेल कर चले गये ।


क्या था खत में 

आरोप है कि जरिए रजिस्ट्री मनमाने ढंग से दो लोगों को गवाह बनाते हुए तलाकनामा भेजा गया। जो तीन तलाक के दायरे में आता है । 

मामले को गंभीरता से लेते हुए छपिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे