अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा कपैसिटी बिल्डिंग एंड स्किल एन्हांसमेंट इनिशिएटिव टू इंकलकेट सॉफ्ट स्किल के तहत मनोविज्ञान विभाग में चिंता एवं अवसाद विषय पर एक विद्वत व्याख्यान का आयोजन सोमवार, को किया गया।
25 अप्रैल को एमएलके पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विद्वत व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, डॉ वंदना सिंह ने स्नातक एवं परस्नातक के छात्र छात्राओं को अवसाद के मनोवैज्ञानिक लक्षणों एवं कारकों का वर्णन करते हुए, बचाव के टिप्स दिए।
विभागाध्यक्ष, डॉ स्वदेश भट्ट ने भी अपने मूल्यवान अनुभवो से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन राजर्षी मणि त्रिपाठी ने किया। डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मनीष मिश्र एवं कृतिका तिवारी सामान्य व्यवस्था में रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ