Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवा पीढ़ी को तकनीकी ज्ञान के साथ आत्मनिर्भर भविष्य की क्षमता सौंपे शिक्षाविद्: प्रमोद तिवारी



विधायक मोना ने भारतीय बेटियों के अदम्य साहस को बताया मजबूत राष्ट्रीय शक्ति

विधायक व सांसद ने रामपुर खास में पेयजल तथा सड़क से जुड़ी करोड़ों की परियोजनाओं की सौंपी सौगात, ग्रामीणों मे खुशी

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रविवार को संयुक्त दौरे पर रामपुर खास क्षेत्र को सडक तथा पेयजल से जुडी करोडो की सौगात सौपी। वही विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शिक्षण कक्ष के लिए भी दो लाख की विधायक निधि से सौगात सौंपी।राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे विधायक मोना ने अठेहा क्षेत्र के अठेहा उपाध्यायपुर संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत के लिए समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। विधायक के प्रयास से यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा एक किलोमीटर से अधिक सड़क चौतीस लाख तीस हजार की लागत से नवीनीकृत होगी। सडक परियोजना मे दो सौ मीटर सीसी मार्ग भी बनेगा तथा जलनिकासी के लिए चार सौ मीटर पक्की नाली का भी निर्माण होगा। वहीं दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पूरे लोका पेयजल परियोजना का भी सांसद प्रमोद तिवारी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमिपूजन किया। सडक तथा पेयजल की सौगात पाकर अठेहा क्षेत्र के ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड पडी दिखी। वहीं अठेहा स्थित परमानंद इण्टर कालेज पूरे उपाध्याय में वार्षिकोत्सव समारोह में भी पहुंची विधायक मोना ने मेधावियो के ज्ञानार्जन के संसाधन की सुविधा के तहत शिक्षण कक्ष निर्माण के लिए दो लाख रूपये विधायक निधि से दिये जाने की घोषणा की। विधायक मोना की इस घोषणा पर छात्र छात्राओं के भी चेहरे पर सुनहली मुस्कान खिल उठी। यहां कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी इस समय युवा वर्ग के सामने सबसे गंभीर चुनौती बनकर सामने खडी है। मंहगाई मे बेतहाशा वृद्धि के कारण लोगों को तरह तरह की कठिनाईयों का रोज सामना करना पड़ रहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने शिक्षाविदो से कहा कि मौजूदा परिवेश को देखते हुए वह विद्यार्थियों को रोजगारपरक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने मे अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाएं। उन्होने कहा कि रामपुर खास के समृद्धिशाली भविष्य के लिए वह विधायक मोना के साथ यहां केन्द्र एवं राज्य स्तर के विकास से जुडी हर योजना को आच्छादित कराते रहेगे। अध्यक्षता करते हुए विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि विकसित क्षेत्र बनाने के लिए रामपुर खास मे पेयजल तथा स्वास्थ्य एवं सड़क तथा शिक्षा के संसाधन तेजी के साथ यहां के लोगों को अवसर की समानता प्रदान करते रहेगे। विधायक मोना ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दुनिया आज भारत की बेटियों के ज्ञान तथा अदम्य साहस की कायल बनी हुई है। उन्होने कहा कि बेटे एवं बेटियों को मिलकर नए आत्मनिर्भर समृद्धिशाली भारत निर्माण का सपना साकार करने मे दिन रात की मेहनत की चुनौती स्वीकार करनी होगी। उन्होनें विद्यालय में शिक्षा के बेहतर माहौल के लिए हर जरूरी सुविधाओं का वायदा करते हुए कहा कि यह मिशन ही रामपुर खास को शिक्षा का हब बनाने में शत प्रतिशत सफल होगा। प्रधानाचार्य इंद्रदेव सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। ग्राम प्रधान अवनीश ओझा ने स्वागत भाषण में ग्रामीण विकास के लिए प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना के प्रयासों को स्वागत योग्य कहा। संयोजक करूणेश ओझा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। संचालन मनोज मिश्र ने किया। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव, रामअभिलाष शर्मा, हरिओम ओझा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नागेन्द्र सिंह, मो. मुस्लिम, रामकृपाल पासी, वीरेन्द्र सिंह, संदीप यादव, प्रभात ओझा, पवन शुक्ला, महेन्द्र सिंह आदि रहे। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर वार्ड में शिक्षक सुन्दरलाल सरोज तथा संगम चौराहे पर पूर्व प्रधानाचार्य रामचंद्र तिवारी के शिक्षक पुत्र के भी हाल ही मे निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख अमित सिंह पंकज, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, करूणाशंकर दुबे, सोनू शुक्ल, पप्पू तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे