अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं । आज बजरंग बली का नाम चारो ओर गूंज रहा है । हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल वह तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंग बली की महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है । उन्होंने कहा कि "जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए । भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे । आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है । भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सहयोगी रहें वरिष्ठ कार्यकताओं को अंगवस्त्र भेंट कर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, दुलीचंद जैन, केवल कृष्ण शर्मा, शिव प्रसाद द्विवेदी, बृज किशोर मिश्र, राधेश्याम साहू, राजेंद्र सिंह, बाबू लाल, राधे चौहान को सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ