आनंद गुप्ता
महाराजगंज रायबरेली :सञ्चारी रोगों के कारक, लक्षण, बचाव, आधारित अलग अलग तथ्यों पर कक्षा नवम से द्वादश तक के छात्र छात्राओं ने जीव विज्ञान आचार्य विचित्र के निर्देशन में अपने प्रोजेक्ट तैयार किए।
इन सभी में नवम की छात्रा अंशिका सिंह कक्षा दशम से छात्र प्रिंस कक्षा द्वादश जीव विज्ञान वर्ग से सपना पाल सुष्मिता, कशिश, वंशिका सिंह, लक्ष्मी, साधना यादव, आकांक्षा श्रीवास्तव आदि ने अपने प्रोजेक्ट में प्रशंसनीय कार्य किया।
एकादश की छात्राएं रिचा सिंह और रिया सिंह का प्रोजेक्ट कार्य भी सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्य का उनके जीवन में विशेष महत्त्व उनके कृतित्व में प्रदर्शित होगा। जिसका सामान्य जीवन में प्रभाव दिखेगा।
उनके मस्तिष्क में इस प्रोजेक्ट निर्माण कार्य के दौरान आए विचारों का जो बीजारोपण हुआ है आप सभी की शैली को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी परिणिति आगामी भविष्य में एक कुशल एवं श्रेष्ठ समाधान के रूप में होगी। इस कार्य में सहभागी छात्र छात्राओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ