वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 19 एवं 20 अप्रैल तथा द्वितीय प्रशिक्षण 28 एवं 29 अप्रैल 2023 को सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज में कराया जाना है। सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज को निर्धारित अवधि के लिये अधिग्रहीत किया गया है।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को नामित कर दिया है। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सक की टीम के साथ आवश्यक दवाओं सहित कोविड हेल्प डेस्क एवं एम्बुलेन्स आदि की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को, प्रशिक्षण स्थल पर मोबाइल टॉयलेट वैन, पानी का टैंकर, साफ-सफाई एवं डस्ट बिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा को, प्रशिक्षण स्थल पर जनरेटर हेतु ईधन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को, प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों हेतु पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की उपलब्धता हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम को तथा मास्टर ट्रेनर के माध्यम से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सदर को नामित किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ