कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव मे निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने चौपाल के जरिए मतदाताओ को जागरूक किया।
कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि सीओ रामसूरत सोनकर की अगुवाई में पूरे हरिकिशुन व अझारा वार्ड में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके जरिए वार्ड के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रेरित भी किया। पुलिस ने लोगांे को बताया कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। वे लोग बाहरी लोगों को अपने यहां किसी भी दशा मे शरण न दें।
किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सीओ ने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ