अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रयागराज में हुए अतीक व असरफ की हत्या के बाद पूरे जिले की सतर्कता बढ़ा दी गई है । बीती रात घटना के बाद से ही पुलिसकर्मी लगातार जिले के सभी मुख्यालयों तथा कस्बों में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं ।
साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि किसी प्रकार गलत अफवाह फैलाने अथवा तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
16 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि भ्रमण पैदल गस्त किया गया । भ्रमण के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग कर आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बृजनंदन व प्रभारी निo थाना कोतवाली नगर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ