Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम बनी अनामिका,मौर्य समाज ने 51 किलो का माला पहना कर किया भव्य स्वागत



वासुदेव यादव 

अयोध्या। पीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद अनामिका मौर्या एसडीएम बन गयी। अयोध्या आगमन पर उनका वजीरगंज जप्ती के पुराने रामलीला मैदान के पास स्थित फूफा श्याम नारायण मौर्य के आवास पर राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले फाउंडेशन अयोध्या के द्वारा स्वागत सम्मान आयोजित किया गया।लगभग 51 किलो की माला पहना पहनाकर मौर्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।


इस दौरान अनामिका ने हाईस्कूल व इंटर अयोध्या के कनौसा कान्वेंट से पास किया है। अनामिक बस्ती जनपद की रहने वाली है।अनामिका मौर्या ने बताया कि दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई। कनौसा से हाई स्कूल व इंटर करने के बाद रामस्वरुप से बीटेक किया। पिछली बार इंटरव्यू में असफल हुई। 


परन्तु इसके बाद सभी ने सहयोग प्रदान किया। अगर लक्ष्य निर्धारित करके प्रयास किया जाय और कभी हार न मानी जाय तो सफलता हाथ लगती है। अनामिका के फूफा श्याम नारायन मौर्या ने बताया कि अनामिका ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की।


 आज जब इस मंजिल पर पहुंच गयी है तो हम सभी को बहुत प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मौर्य अयोध्या मीडिया सेंटर के चेयरमैन आचार्य स्कंद दास हिंदी साहित्य सम्राट पत्रिका के संपादक डॉ सम्राट अशोक मौर्य दैनिक आज अखबार की वरिष्ठ पत्रकार मिथलेश मौर्य अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंध निदेशक रूबी समाजवादी पार्टी के सपा नेता व समाजसेवी सतनारायण मौर्य समाजसेवी राधिका मौर्य शंकर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर विजय शंकर मौर्य वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मौर्य शाक्य सिंह मौर्य सपा नेता बलराम मौर्या, कांग्रेस नेता रामनरेश मौर्या, बसपा नेता रवि मौर्या, दीपाली मौर्या, देवकीनंदन मौर्या, महेश मौर्य, अंजुलता मौर्य, अभिषेक मौर्य, पीयूष मौर्य, ऋषिकेश मौर्य की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे