Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मरीजों के अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं होगा :सी यम ओ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ : विश्व स्वास्थ्य दिवस के क्रम में आज तरुण चेतना व आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित शास्त्री सभागार मे  रोगी अधिकार एवं सबके लिए स्वास्थ्य विषय पर जिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी क्षेत्र की आशा, एयनएम व् आंगनवाणी कार्यकत्री शामिल हुईं. कार्यक्रम में रोगी अधिकार विषय पर जागरूक करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0 एम0 शुक्ला ने कहा कि मरीजों का अधिकार का हनन बर्दाश्त नहीं होगा, हमारे सभी स्वास्थ्य कर्मी को मरीजों के अधिकारों का ध्यान रखना न्याय पूर्ण जिम्मेदारी है। शुक्ला ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हर मरीज को स्वास्थ्य की सुविधाएं पाने का अधिकार है। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम मैनेजर राज शेखर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मरीजों के अधिकार को लेकर समुदाय के लोगो की भी जागरूक होना आवश्यक है, जिसके लिए आशा एवं आंगनवाड़ी  व संस्था के कार्यकर्ता गांव में जाकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। आर्थिक अनुसंधान केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर सोमेश बाजपेई ने मरीजों के 13 अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि उपलब्ध सभी जांच उपचार और सुविधाओं के शुल्क की दरें स्थानीय भाषा में अस्पताल के अंदर प्रदर्शित होना चाहिए। अस्पताल में मरीजों की निजी गोपनीयता का ध्यान रखना आवश्यक है।इसी क्रम में जिला उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर पी गिरी ने कहा कि मरीजों के अधिकारों का ध्यान रखना हम सभी की न्याय पूर्ण जिम्मेदारी है मरीजों के अधिकार पर चर्चा करते हुए गिरी ने कहा कि निजी अस्पतालों में अगर मरीजों के अधिकार का हनन हो रहा है तो अस्पताल की जवाब देही होगी इसी क्रम में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी मरीज के साथ लिंग, जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के आधार पर उपचार में बिना भेदभाव के पाने का अधिकार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि  मरीजों के अधिकारों चार्टर को तुरंत लागू किया जाए.  इस अवसर पर सीयमओ0 सहित अच्छे स्वास्थ्य अधिकारीयों को संस्था द्वारा बुकें व शाल देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन हकीम अंसारी ने किया इस मौके पर आकाश दीप शुक्ला,  के, वी द्विवेदी, अनिल द्विवेदी ,अभय राज यादव, रीना  यादव,बीनम विश्वकर्मा,महेताब खान की भूमिका सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे