Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया कलां:वार्ड के लोग गंदगी में रहने को मजबूर



स्वच्छता का दम्भ भरने वाली नगर पालिका दे रही गम्भीर बीमारियों को दावत

हाल ए नगर पालिका पलिया बद से बदतर

लोगों ने नगर पालिका को दिया नरक पालिका का नया नाम

 आनंद गुप्ता

पलिया कलां खीरी :जी हां हम बात कर रहे हैं नगर पालिका पलिया के एक मोहल्ले की जिसमे न तो सड़के हैं न ही नालियां चारों तरफ बस गंदगी का साम्राज्य नई पानी की टंकी से लेकर दुदवा रोड पर काफी चौड़ी सड़क है जिसमे कुछ दूर चलते ही एक विद्यालय लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल है जो की सालों पुराना है वहां पढ़ रहे बच्चे गंदगी और बदबू में पढ़ने को मजबूर है कभी कभी तो छोटे छोटे बच्चे इन नालियों में गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं नगर पालिका सिर्फ सफाई के नाम पर खानापूरी करता है जबकि फोटो देखने भर से ही पता चलता है कि यहां की सफाई व्यवस्था सिर्फ और सिर्फ भगवान भरोसे रहती है।



वहीं लालबहादुर शास्त्री स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश मनार से बात करने पर उन्होंने बताया कि पलिया की सफाई व्यवस्था पता नही कब पटरी पर आएगी किससे शिकायत करें कोई भी सुनने को तैयार नही है जबकि आये दिन कोई न कोई अधिकारी कर्मचारी इसी रास्ते से निकलते हैं क्या उनको दिखाई नही देता कि यहां की नालियों व सड़कों का क्या हाल है।


क्या कहते हैं मोहल्ले के निवासी

पलिया के मोहल्ला रंगरेजान में रहने वाले विक्रम राठौर जो कि किराने की दुकान चलाते हैं बताया कि अभी तो ये कुछ भी नही है जिस दिन बारिश हो जाये उस दिन आप मोहल्ले में आइयेगा घुटने से ऊपर तक उनके घर के आगे पानी चलता है अब तो हम बस नगर पालिका चुनाव का इंतजार कर रहे हैं शिकायत कर कर के हार चुके हैं।


आपको बता दें इस समय नगर पालिका चल रही है भंग जिसका कार्यभार इस समय ईओ व तहसील प्रसासन देख रही है जबकि इस समय नगर पालिका ईओ अपने अधीनस्थों के साथ वार्ड बाई वार्ड दौरा करते रहते हैं लेकिन पता नही कैसे यह गंदगी उनकी नजरों से बच जाती है या फिर वह इन सबको देखना न चाहते हों।


केंद्र सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही नगर पालिका पलिया

कागजों में स्वच्छता का दम्भ भरने वाली व बड़े बड़े मैडल लेकर कागजों में पीठ थपथपाने वाली नगर पालिका पलिया का सूरते हाल व पोल तो एक ही मोहल्ला खोलता है पूरी पलिया के कुछ मोहल्ले छोड़कर समूची पलिया में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी पड़ी है अगर पूरी पलिया का हाल देखा जाए तो यह गंदगी शायद कुछ भी नही है बांकी यह फोटो खुद हाल बयां करते हैं टूटीं नालियां सड़कों पर बहता गंदा पानी व जगह जगह लगे कचरे ढेर।

मोहल्ले के रहने वाले जगदीश कश्यप रामचंद्र राठौर हरद्वारी लाल संदीप राठौर संजय श्रीवास्तव का कहना है कि सालों साल नालियों की सफाई नही होती है बहने वाले पानी की वजह से घरों की दीवार तक खराब हो चुकी हैं अब तो लगता है कि नगर पालिका व तहसील में शिकायत करने से काम नही चलेगा डीएम को लिखित देना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज पाए जाते हैं इन्ही मोहल्लों में

नालियों में भरने वाला पानी पास में प्लाटों में हो जाता है एकत्रित जिसमे मौजूद मच्छरों की वजह से पनप रही है गम्भी बीमारियां स्वास्थ्य महकमे के आंकड़ों के अनुसार क्षय रोग व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीज सबसे ज्यादा रंगरेजान फर्स्ट सेकेंड व पठान सहित अन्य वह कई वार्ड शामिल हैं जिसमे सबसे ज्यादा गंदगी व्याप्त है यहीं पाए जाते हैं कब देखना यह होगा आखिर कब तक मोहल्ले के लोग इस गंदगी के बीच रहने को मजबूर होंगे या फिर इसी तरह से भ्र्ष्टाचार होता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे