पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा। करनैलगंज परसपुर मार्ग पर बलमत्थर गांव के समीप बृहस्पतिवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। पिकअप की ठोकर से युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर संभल पाते तबतक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों युवकों को बुरी तरह रौंद दिया।बलमत्थर मे हुए भीषण सड़क हादसे से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भाग निकला जबकि ग्रामीणों ने ट्रक व उसके चालक को पकड़ लिया।
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने परसपुर करनैलगंज मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही लेकिन ग्रामीण पिकअप चालक को पकड़ने की मांग पर अड़ गए। थाना परसपुर क्षेत्र के बिहुरी गोसाई पुरवा निवासी ललित (18) वर्ष तथा ककरहा कॉलोनी बलमत्थर के राजकुमार (26) दोनों एक साथ बृहस्पतिवार की सुबह बाइक से चकरौत गांव गए थे।
चकरौत से वापस लौटते समय परसपुर करनैलगंज मार्ग पर बलमत्थर के रानी बगिया के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक एक पिकअप ने ट्रक को ओवरटेक करते समय मृतक की बाइक में सामने से ठोकर मार दी। पिकअप की ठोकर से दोनों युवक बीच सड़क पर जा गिरे। दोनों गिरकर संभल पाते तबतक ट्रक ने ललित व राजकुमार को बुरी तरह रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भाग निकला,जबकि ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की सूचना मिलने के बावजूद भी परसपुर पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची। तब तक सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए सड़क पर लकड़ी का बोटा रख कर जाम कर दिया।
सड़क जाम की खबर पर पुलिस जागी, और करनैलगंज सीओ नवीना शुक्ला मौके पर पहुंच गईं। सीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पिकअप चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। वहीं पुलिस अधिकारी मान मनौव्वल के प्रयास में जुटे रहे।
ट्रक में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता रहा राजकुमार
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घटना पिकअप चालक की लापरवाही से घटित हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को देखने के बावजूद ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और बाइक सवार युवकों को सामने से ठोकर मार दी।
सड़क हादसे के बाद पुलिस की शिथिलता से ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों में जबरदस्त आक्रोश इतना तेज़ था कि घटना स्थल पर परसपुर,करनैलगंज, कटरा व कौड़िया थाने की पुलिस पहुंची लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाने में नाकाम रही। हालात को देखते हुए मौके पर मौजूद सीओ नवीना शुक्ला को पीएससी बुलानी पड़ी।
पीएससी के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई और सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है। यह महज एक दुर्घटना थी,जिस पर उचित कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ