कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम गांव में रविवार को घाघरा नदी में डूबी नाव के साथ डूबे 22 वर्षीय युवक का सोमवार को भी पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में फ्लड पीएसी की टीम लगातार नदी में उसकी तलाश जारी रखे हुए है। वही घटना के दूसरे दिन भी पुत्र की तलाश न हो पाने की वजह से परिजनों में पुत्र को लेकर मायूसी छाने लगी है।
रविवार को ईसानगर क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम में घाघरा नदी में डूबी नाव में माता पिता व भाई के साथ सवार 22 वर्षीय नेकराम डूब गया था। जिसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोज करवा रहे थे पर देर सायं को खोजने का अभियान उजाले के अभाव में बन्द करना पड़ गया था।
इसी बीच थानाध्यक्ष ने एक बटालियन फ्लड पीएसी को बुलाकर सोमवार को सुबह से ही नदी में अभियान चलाकर डूबे युवक की तलाश शुरू करवाई जो देर सायं तक चलती रही बावजूद नेकराम का कोई पता नहीं चल सका।
इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया की फ्लड पीएसी को बुलाकर डूबे युवक की तलाशी करवाई जा रही है। आज देर सायं तक उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार को सुबह पुनः टीम नदी में युवक की खोज शुरू करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ