अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के हिंदी विभाग द्वारा बुधवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने हिंदी के सम्प्रेषण कौशल का विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
12 अप्रैल को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो0 पी सी गिरि ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को भाषा की संप्रेषणशीलता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए । हमें अपने विचारों को दूसरे तक संप्रेषित करने के लिए सजगता के साथ साथ अपनी भाषा को सरल, सहज, शिष्ट तथा प्रभावी बनाना चाहिए साथ ही दूसरे के सामने शालीन, संक्षिप्त, स्पष्ट तथा क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमल प्रकाश वर्मा ने हिंदी भाषा की संप्रेषणशीलता के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। विभागीय शिक्षक डॉ सुधांशु श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय व मनीषा तिवारी ने संप्रेषणशीलता को बढ़ाने के लिए उचित सामग्री का प्रयोग, फीडबैक व अर्थपूर्णता को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परास्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ