Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकला अधेड़ लड़खड़ा कर गिरा, मौत



गोण्डा:ट्रेन से उतर कर कस्बे के तरफ निकल रहे अधेड़ की लड़खड़ा कर गिरकर मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।



मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 48 वर्षीय एक अधेड़ मनकापुर रेलवे जंक्शन पर किसी ट्रेन से उतरकर मनकापुर कस्बे के तरफ जा रहा था कि रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर होते ही कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुंचने के दौरान लड़खड़ा कर गिर गया। स्थानीय दुकानदारों ने आनन-फानन में एंबुलेंस 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया जहां डॉ रवीश ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मनकापुर पुलिस को दी गई।



सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज अमर सिंह दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। मृतक के जेब की जामा तलाशी के दौरान कुछ कागज के टुकड़े, आधार कार्ड आदि मिला। मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान देवरिया जनपद के बनकटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली बघेल गांव निवासी चंद्रमोहन सिंह पुत्र शारदा सिंह के रूप में हुई।



प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मृतक के जेब में मिले कागज के टुकड़ों मे लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा गया, जिससे मृतक के भाई से वार्ता हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे