वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य के संयोजन में एक बैठक वृद्धाआश्रम महुली में संपन्न हुई। बैठक में वहां पर रह रहे वृद्धजनों के कल्याणार्थ के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा वृद्धाआश्रम महुली के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्थान वृद्धा आश्रम महुली में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगा। 22 अप्रैल को हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रोशनलाल ने यह भी बताया कि वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों में से जो मृत हो चुके हैं उन सब की भी फोटो लगाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिससे वह मृत आत्माएं भी श्रीमद् भागवत कथा सुनकर देवलोक को प्राप्त हो।
कथा व्यास परम पूज्य विनय मधुकर महाराज ने कहा कि यह आयोजन से वृद्ध जनों को स्वर्ग का रास्ता बनेगा ही आने वाली नई पीढ़ियों को एक प्रेरणा भी देगा।आयोजन के संयोजक एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वृध्दाआश्रम में रह रहे बुजुर्ग जनों को बहुत दिनों से श्रीमद् भागवत कथा कराने की मेरी इच्छा थी जो अब सभी के सहयोग से होने चल रहा है।
यहां पर रह रहे बुजुर्ग ही प्रतिदिन यजमान होंगे वही पूजन अर्चन करेंगे।वृध्दजन के मन में बहुत इच्छा थी कि हम सब भी अपने कल्याणार्थ के लिए श्रीमद् भागवत कथा सुने। सभी दादा व माताजी के कल्याणार्थ के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में वृद्धा आश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद जी ने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि ऐसे आयोजन हमारी जानकारी में पहली बार वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के कल्याण के लिए होने जा रहा है।इस अवसर पर मानसिंह, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, शिवेश शुक्ला, अशोक अग्रवाल,विवेक यादव, सूरज, आशीष कुमार, राजकुमार (राजू), अंबिका प्रसाद आदि रहे।
श्रीमद् भागवत कथा के यजमान वृद्धा आश्रम में रह रहे लालता प्रसाद दुबे, शिव बाबू, रामसुख पांडे, शिव चंदन शुक्ला, हीरालाल , गयादीन, माताजी अनारकली, राम गरीब, गुलाब कली,आरती देवी, सूरज देवी आदि रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ