पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। जनपद की सबसे हाइ वोल्टेज नवाबगंज नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए युवा महिला प्रत्याशी आकांक्षा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तरबगंज तहसील में शुक्रवार को नामांकन किया। इस दौरान कस्बे और क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत लोग मौजूद रहे। प्रत्याशी आकांक्षा सिंह की माता स्व अंजू सिंह तीन बार पालिकाध्यक्ष रही और उनके बाबा भी कई बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर रहे। 2017 के नगर पालिका चुनाव में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के चहेते डा सत्येन्द्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अंजू सिंह को हराकर सबसे युवा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी आकांक्षा और सत्येन्द्र के बीच कड़ा मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। आकांक्षा सिंह के नामांकन करने से जनपद की सबसे चर्चित सीट पर लोगों की निगाहें टिकी है। सबसे खास बात यह है कि नवाबगंज की पालिकाध्यक्ष की सीट कभी भाजपा के खाते नहीं गई है देखना है इस बार क्या भाजपा इस सीट पर अपना परचम लहराने का काम करती है कि एक बार फिर निर्दल प्रत्याशी विजेता बनेगा । नामांकन दौरान वरिष्ठ सभासद रहे डा अशोक सिंह मंझे छोटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ