उमेश तिवारी
महराजगंज: नौतनवा तहसील का आज नजारा कुछ अलग ही दिख रहा है ।तहसील के प्रत्येक कर्मचारी काली पैंट और सफेद शर्ट के साथ मुस्तैद थे।पूरा तहसील बिल्कुल चकाचक दिखाई दे रहा था। आज के बदली व्यवस्था को देखकर तहसील में आने वाले फरियादी आश्चर्य में थे।
बताते चलें कि कि आज नौतनवां तहसील में आईएसओ टीम आई थी। जिन्हें पूरे तहसील की व्यवस्था को जांचना परखना और काम करने की शैली से भी दो चार होना था। तहसील परिसर की साफ सफाई से भी रूबरू होना था आईएसओ टीम के आगमन के कारण राजस्वनिरीक्षकों (लेखपालों ) को खोजने के लिए या उनके नंबर प्राप्त करने के लिए लोग मारे मारे फिर रहे थे।
आज उनके लिए तहसील परिसर में ही राजस्व निरीक्षकों ने अपना अपना मोबाइल नंबर लिखकर एक बड़े से बोर्ड पर पहले से ही चस्पा कर दिया गया था ।जिससे कि किसानों को तहसील में आकर किसी भी लेखपाल को तलाशने में कोई दिक्कत न हो।इतना ही नहीं वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला भी आज खुल गया था।बाहर साफ-सफाई भी दिख रहा थी ।
आज सुबह से ही नौतनवा तहसील में वाहनों को पार्किंग करने को लेकर तहसील में लगे सुरक्षा गार्ड और आम जनता से खूब किच किच भी होता रहा।यहां तक कि एक अधिवक्ता ने सड़क पर ही अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर दिया ।अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला का कहना है कि आजतक नौतनवा तहसील में स्टैंड की व्यवस्था नहीं हुई।
आज तक वाहनों को खड़ा करने का कोई उचित स्थान नहीं बताया गया। जहां जगह खाली है वहां वाहन खड़ी करने से सुरक्षाकर्मी रोक रहे हैं। अधिवक्ताओं को बताया जाए कि वह अपना वाहन कहां खड़ा करें।इसलिए हमने अपना वाहन सड़क पर ही खड़ी कर दिया है ।कुल मिलाकर आज नौतनवा तहसील की व्यवस्था देखने लायक थी । काश प्रतिदिन नौतनवा आईएसओ टीम आती तो साफ सफाई के साथ साथ कर्मचारी भी मुस्तैद रहते।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ