कोरोना के प्रति अलर्ट रहने और जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जांच तेज कर दी गई है । संक्रमितों का प्राथमिक उपचार करने के लिए शासन के निर्देश पर मंगलवार को पांच अस्पतालों में कोरोना से बचाव की मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) की गयी । मॉक ड्रिल में चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व अन्य सहायक स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को भर्ती करने से लेकर उसे वेंटीलेटर पर रखने तक की सभी क्रियाओं का अभ्यास किया ।
11 अप्रैल को सभी तैयारियों के साथ प्रातः 10:30 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में प्रदेश के संयुक्त निदेशक कार्मिक डॉ सालिकराम, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ सुशील कुमार, सीएमएस डॉ प्रवीण कुमार व अन्य अधिकारियों की निगरानी में मॉकड्रिल किया गया । संयुक्त निदेशक ने कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए इंतजामों को परखा और कोरोना के प्रति अलर्ट रहने के साथ जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर कोरोना से बचाव की मॉक ड्रिल की गई । ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है और दवाई व अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हैं । डीएम डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए कोई भी परेशान ना हो । जिले में कोरोना संक्रमित पांच मरीज हैं, जो होम आईसोलेशन में हैं और जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे । सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है । उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल पांच अस्पतालों क्रमशः संयुक्त जिला चिकित्सालय, सीएचसी नंदनगर, सीएचसी उतरौला, सीएचसी श्रीदत्तगंज और सीएचसी तुलसीपुर में सफलतापूर्वक की गयी ।
ब्लॉकों में नोडल अधिकारियों की निगरानी में हुआ पूर्वाभ्यास
सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सभी कोविड एल-1 हॉस्पिटल के लिए नोडल अधिकारी नामित हैं । मंगलवार को नोडल अधिकारियों की देखरेख में ही मॉक ड्रिल किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदनगर में एसीएमओ डॉ एके सिंघल, उतरौला में एसीएमओ डॉ एके चौधरी, तुलसीपुर में एसीएमओ डॉ एके शुक्ला व श्रीदत्तगंज में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ की देखरेख में कोविड प्रबंधन का सफल पूर्वाभ्यास किया गया ।सीएमओ ने आश्वस्त किया कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है । उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें ।
कोविड से बचाव के लिए जिले में ये है तैयारी
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ एके सिंघल ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए संयुक्त जिला अस्पताल, जिला अस्पताल व सभी एल-1 हॉस्पिटल समेत कुल 242 बेड उपलब्ध हैं । बच्चों के लिए पीआईसीयू (पीकू वार्ड) स्थापित है । तीन ऑक्सीजन प्लान 933 एलपीएम की क्षमता के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय में सुचारु रूप से क्रियाशील हैं । टाइप-बी के 265 के व टाइप-डी के 140 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं । 31 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिनमें 26 क्रियाशील हैं । इसके अलावा जनपद में 708 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध हैं, जिनमें 687 क्रियाशील हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ