एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चपकहा में शनिवार को दोपहर में मेड के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर हल्का पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही अचानक हुई मारपीट को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
क्षेत्र के चपकहा गांव निवासी बीरपाल पुत्र बैजनाथ निषाद व दीनवन्धु,मटरू, जमुना पुत्र मनोहर के बीच मेड को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को बीरपाल अपने खेत मे गेंहूँ काटने गया था जहां दीनबंधु,मटरू,जमुना व प्रमोद पुत्र जमुना अचानक खेत पहुचकर बीरपाल से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान बीरपाल के सिर पर किसी धारदार औज़ार से हमला कर दिया जिससे बीरपाल का सिर फट गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले प्रार्थना पत्र के बाद घायलों को अस्पताल भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बाबत हल्का इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजकर जांच की जा रही है,दोषियों पर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ