Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोतीगंज:अचानक आग लगने से कई घर जलकर खाक



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा:मोतीगंज थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव में शुक्रवार की दोपहर आग से फूस के दर्जनों घर जलकर राख हो  गए आग पर काबू पाने के लिए थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार व अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। मूसापुर गांव के अग्निकांड में मस्तराम गुप्ता का मोटरसाइकिल जनरेटर टेंट का सामान वही पृथ्वीराज वर्मा के किराना दुकान मे लगी आग तथा जगत राम का  खाने-पीने का घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया । राजू गुप्ता आज्ञाराम, शोभाराम ,रामदेव रामदेव, ओमप्रकाश ,सत्रोहन पाटन ,सियाराम, रामराज संतराम ,भगवान दास ,राजेश कुमार समेत एक दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया हल्का लेखपाल राधाकांत मिस्र ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को दी जाएगी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा ने बताया से जल्द ही अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे