Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: डर कर थर थर कांप उठी मनकापुर पुलिस, दर्जनों लोगों के विरुद्ध की कार्रवाई


इमरान

गोण्डा:मनकापुर पुलिस इन दिनों बुजुर्गों महिलाओं विकलांगों से डरी सहमी नजर आ रही है ऐसे लोगों से मनकापुर पुलिस को धारी डर सता रहा है मनकापुर कॉलेज बुजुर्ग, महिलाओं और विकलांगों से डरकर थरथर कहां पर ही है। जी हां सही पढ़ा आपने……! मनकापुर पुलिस का डर निकाय चुनाव से पूर्व ही देखने को मिल गया आनन-फानन में मनकापुर पुलिस ने मनकापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर के दर्जनों लोगों का नाम शांतिभंग में चालान कर दिया । पुलिसिया  कार्रवाई में जहां बुजुर्ग महिला, बीमार बुजुर्ग सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही कर दी है।



प्रत्याशी पर कार्यवाही

मजे की बात यह है कि मनकापुर पुलिस के द्वारा की गई कारवाही में महिला प्रत्याशी अपनी बहु सहित शामिल है।


बताते चले कि मनकापुर कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर से श्रीमती बैजन्ती सिंह पत्नी स्व जयप्रकाश सिंह सभासद प्रत्याशी है। मनकापुर पुलिस ने सभासद प्रत्याशी, एवं निर्वतमान सभासद अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व जयप्रकाश सिंह सहित अखंड प्रताप सिंह के पत्नी चेतना सिंह के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है।

इसी मोहल्ले से सभासद पद पर चुनावी मैदान में उतरी जयपता पत्नी हरिराम साहू और उनके दोनों पुत्र दिनेश और बृजेश के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है।



बीमार से भी पुलिस को डर

मनकापुर पुलिस ने मनकापुर के पटेल नगर निवासी सुदेश कुमार गिरी का कई वर्षो पूर्व पैर का आपरेशन हुआ था, उसके बाद से वे चलने में अभी भी असमर्थ है। लेकिन मनकापुर पुलिस इनसे भी डर गए इनको भी पुलिसिया कार्यवाही के दायरे में ले लिया।




किस किस के खिलाफ हुई कार्यवाही

नितेश कुमार, बृजेश, सुनील, राजेश, श्याम बिहारी, लव कुश, अकरम, रिजवान, दिनेश, विजय, राज, अखंड, सुनील, अमन, श्रीमती वैजयंती, महेंद्र प्रताप, बुधराम, जग प्रसाद, वीरू, माता प्रसाद, राहुल, सनी, प्रकाश, रोहित, सुरेश, गिरीश, शुक्ला, पंकज, मोहित, संजय ,बलिराम, बालमुकुंद, विक्की, रमेश, चंद्र, राकेश कुमार, विनोद कुमार, मोनू , गोपाल, जोखू, रमन, ज्वाला, शक्ति, श्रीमती जयपता, हरिराम, दिनेश, गणेश, श्रवण, हितेश, रवि, विनय, रवि वर्मा और श्रीमती चेतना के नाम शामिल है।



वही इस बाबत जब थाना प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल पर फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया उनका नंबर रिसीव नहीं हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे