दिनेश कुमार
गोण्डा: मनकापुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को काफी भीड दिखी।अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा नही बिका है।वहीं अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू ने 2 सेट,सपा प्रत्याशी राम कृपाल सोनी उर्फ राहुल ने 2 सेट, कांग्रेस प्रत्याशी हस्मत उल्ला ने 1 सेट व निर्दल प्रत्याशी सहजादे ने एक सेट नामांकन दाखिल किया है।
वहीं सदस्य पद हेतु सोमवार को 7 पर्चे बिके है। तथा सदस्य पद के लिए सोमवार को 10 वार्ड के सापेक्ष 32 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इस प्रकार सदस्य पद हेतु शुरू से आज तक कुल 40 नामांकन पत्र दाखिल हुए है।
बताते चले कि अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश सोनी के साथ भाजपा के महेश नरायण तिवारी,कोट के प्रबंधक व सांसद के करीबी हरीश पान्डेय,कमलेश पान्डेय ,ओम प्रकाश सोनी तथा सहदेव यादव एडवोकेट,अजय कुमार शुक्ल एडवोकेट भी साथ में रहे।
सपा के प्रत्याशी राम कृपाल राहुल के साथ उनके बेटे व बेटी तथा पंकज पाठक एडवोकेट नामांकन के समय मौजूद रहे। कांग्रेश प्रत्याशी हसमत उल्लाह के साथ केदार नाथ मिश्र एडवोकेट, पंचमराम आदि लोग मौजूद दिखे।
रिटर्निग आफीसर आकाश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु सोमवार को छः सेट नामांकन दाखिल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ