Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,30 वारंटियों को भेजा जेल,35 मिले मृत



कमलेश

लखीमपुरखीरी :धौरहरा कोतवाल द्वारा रविवार को वाँछित/वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 30 वांछित वारंटियों को जेल भेज दिया गया वही 35 वारंटी मृत मिले जिसकी सूचना सम्बन्धित न्यायालय को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अपराधियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।


पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रविवार को निरीक्षक विवेक उपाध्याय की अगुवाई में चलाए गए अभियान में बड़ी अलग अलग मुकदमों में वांछित/ वारंटी छोटे पुत्र कुर्बान अली निवासी होलागढ़,जमील पुत्र अब्बास निवासी कंचनपुर,मुनुवा पुत्र कामता निवासी लौखनिया,परसादी पुत्र टेकई निवासी गिरधारी पुरवा,रोहित पुत्र मिश्रीलाल निवासी मनिहार वार्ड धौरहरा,सरनाम पुत्र भारत लोनिया निवासी नरैनाबाबा,कमाली पुत्र पैरू कहार निवासी लालापुरवा,तजकुवर पुत्र मोगरे निवासी दोंदरा,अजीज पुत्र अली अहमद निवासी सिसैया कला,नीरज,राजू पुत्र गण रामखेलावन निवासी सरजूनगर,सिपाही लाल पुत्र परसराम निवासी सरजूनगर,शिवनंदन पुत्र अंगनू पासी निवासी सुजईकुण्डा,सटल्लू पुत्र पुत्तू निवासी बाछेपारा,सुरेश पुत्र राम औतार निवासी महराजनगर,पैकरमा पुत्र रामलाल निवासी शेखनपुरवा,श्रीधर पुत्र रामलाल निवासी धौरहरा,शब्बीर पुत्र इंसान निवासी रामनगर लहबड़ी,कल्लू सांई पुत्र मुंशी सांई निवासी बेलवा गदियाना,अब्राहिम पुत्र अकबर निवासी गदियाना,असर्फी पुत्र चन्द्रभाल निवासी खरवहिया,गुलाम वारिष पुत्र गोले निवासी दर्जीनपुरवा,लतीफ पुत्र ताहिर निवासी दर्जिनपुरवा,संजय पुत्र अर्जुन निवासी चहलुआ,अर्जुन पुत्र रामकुमार निवासी चहलुआ,मकबूल पुत्र आबिद निवासी रामनगर लहबड़ी,गया प्रसाद पुत्र भगौती निवासी रामनगर बगहा,सुकई पुत्र पैमन रैदास निवासी मोतीपुरवा,सुनीता देवी पुत्री अर्जुन निवासी चहलुआ व कृष्णा देवी पत्नी अर्जुन निवासी चहलुआ को पकड़कर जेल भेज दिया। 


इस बाबत कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 35 वांछित/वारंटियों के मृत होने की जानकारी हुई जिनके सम्बंध में उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ सूचना न्यायालय को भेजी जा रही है। इस दौरान चलाए गए अभियान में सभी को पकड़ने में निरीक्षक विवेक उपाध्याय के साथ साथ इंंस्पेक्टर शशांक शेखर, उपनिरीक्षक रामजीत यादव, इंसाफ अली,एसआई योगेश शंखधर,उपनिरीक्षक प्रमीत व राजन हेड कांस्टेबल विजय पांडे,अनिल तिवारी,सिपाही आदर्श चौरसिया,वतन त्यागी,विकास दिवाकर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे