उमेश तिवारी
महराजगंज :सोनौली कस्बे के पूर्व ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल आज शाम कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर में गिरकर एकाएक अचेता अवस्था में चले गए। आनन-फानन में उन्हें लादकर नौतनवा कस्बे के मैंक्स सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यहां उनका इमरजेंसी कक्ष में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की शाम को भाजपा नेता महेंद्र जायसवाल राम जानकी मंदिर परिसर में बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे थे कि मंदिर की सीढ़ी चढ़ते ही उन्हें एका एक चक्कर आ गया और वह सीढ़ियों पर गिर पड़े।
उनके परिजन उठाकर उन्हें अचेता अवस्था में नौतनवा के मैक्स सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने आईसीयू में एडमिट कर उनका इलाज प्रारंभ कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि शुगर लो होने के कारण चक्कर आ गया और यह अचेतावस्था में चले गए।
फिलहाल उन्हें होश आ गया है, किंतु इनका इलाज चल रहा है। बता दें कि महेंद्र जायसवाल ने आज सोनौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भी किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ